प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा में हाल ही में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। श्री मोदी ने इसके साथ ही भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने की कथित कोशिशों की भी निंदा की है। उन्होंने भारत के दृढ़ संकल्प पर बल देते हुए कनाडा सरकार से न्याय और कानून के शासन को कायम रखने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अपने बयान में कहा:
“मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगे। हम आशा करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1853442198575952031?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1853442198575952031%7Ctwgr%5Ed096f21731097d85450937cbeb632a80dce7dba9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsahyadrisamachar.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D933action%3Dedit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *