भारतीय जनता पार्टी से संत कबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है, उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम साँसे ली, लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व सांसद लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
लोक सभा सदस्य रहते हुए संत कबीर नगर जिले के विकास में उनका अहम् योगदान रहा , खास तौर से उन्होंने सद्गुरु कबीर के प्रकाट्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मगहर आमंत्रित करके कबीर चौरा के अनेक कार्यक्रमों की आधारशिला रखी तथा खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने के लिए भी सतत प्रयत्न शील रहे। मा. त्रिपाठी जी ने बलरामपुर-खलीलाबाद नई रेल लाइन बिछवाने के लिए भी सार्थक प्रयास किया और जल्द ही इस परियोजना मूर्त रूप मिलने वाला है।
देवरिया से संसद वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व सांसद श्री शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “श्री शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन ने मुझे और कई अन्य लोगों को दु:खी कर दिया है। उन्हें वंचित लोगों के लिये काम करने और समाज सेवा से प्रेम था। उन्होंने संत कबीर दास जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति।”