हैदराबाद साउथ जोन की पुलिस ने 66 गायब / गुम हुए सेल फोन्स की शिकायतों को ट्रैक और बरामद किया
हैदराबाद साउथ जोन की पुलिस ने साउथ जोन के विभिन्न पुलिस थानों के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि में ढील के दौरान सैंडी, सब्जी मंडियों, शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 66 गायब / गुम हुए सेल फोन्स की शिकायतों को ट्रैक किया गया और बरामद किया गया। कमिश्नर ऑफ़ पुलिस हैदराबाद श्री अंजनी कुमार,…