हैदराबाद : आजकल सिर्फ महंगी गाड़ी का ही नहीं फैंसी नंबर्स का भी शौक सर चढ़ कर बोल रहा है, महँगी और पॉश कार खरीदने के बाद लोग लाखो रुपये खर्च कर के महंगा नंबर भी खरीद कर राज्य सरकार के राजस्व का इजाफा कर रहे है।
शहर में आजकल का ये चलन राज्य ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को खूब भा रहा है, गौरतलब है कि लोग एक एक नम्बर के लिए 10 लाख तक की भी बोली लगा रहे है।
बुधवार को खैरताबाद स्थित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) कार्यालय ने फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबरों की बोली प्रक्रिया शुरू कर दिया है और परिवहन विभाग ने पहले दिन कुल 29.14 लाख राजस्व की प्राप्ति है।
परिवहन विभाग के अनुसार उन्हें कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए इतनी बड़ी बोलियों की उम्मीद नहीं थी पर सबसे ऊंची बोली FR सीरीज के 9999 नंबर के लिए लगी , जिसकी कीमत 7.60 लाख रुपये थी। इस बीच, हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज TS09FS0009 नंबर की कीमत 6.50 लाख रुपये रही। इसी कड़ी में एक अन्य बोली लगाने वाले को 1.20 लाख रुपये में फैंसी नंबर 0111 मिला।