आर्मी का जवान बन कर दिया झांसा और उड़ाए रु 42,480.00
हैदराबाद : संभल कर करे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन , हैकर और ऑनलाइन जालसाज कभी भी कर सकते है आप का अकाउंट खाली , तरह तरह के हथकंडे अपनाने में माहिर और अब तो आर्मी का नाम लेकर भी दे रहे है धोखा।
हालिया शिकार हुए बंडलागुडा हैदराबाद के प्लास्टिक गार्बेज बैग (डस्टबिन बैग) के व्यापारी बंधू।
दुगुना का लालच देकर उड़ाए 48,480 रुपये
बताते चले कि राम बालक प्रसाद अपने बड़े भाई उपेन्दर प्रसाद के साथ प्लास्टिक गार्बेज बैग (डस्टबिन बैग) का व्यापार करते है और इनकी कंपनी का कर्यालय बंडलागुडा हैदराबाद में स्थित है चूँकि इन लोगो ने अपना बिज़नेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी पंजीकृत किया हुआ है
इसलिए इन लोगो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंडियामार्ट से भी व्यापार मिलता रहता है, दिनांक 28/06/21 को करीब 2 बजे दिन में राम बालक प्रसाद को 9992112361 नंबर से एक कॉल आता है और कॉल करने वाला व्यक्ति अपने आप को आर्मी में कार्यरत पप्पू कुमार सिंह के नाम से परिचय देता है और 120 किलोग्राम गार्बेज बैग खरीदने की मंशा जाहिर करते हुए पूछताछ करता है इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर व्यापारी द्वारा उसकी कीमत मय GST रु.21,240. 00 बताई जाती है इस पर हामी भरते हुए पप्पू कुमार सिंह के नाम से कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा की ये Army Refund Recovery Account है और इसमें ट्रांजेक्शन तभी हो सकता है जब आप इसमें कुछ अमाउंट डाले और आप इस अकाउंट में जितनी राशि डालेंगे उसका दुगुना आप को तुरंत प्राप्त हो जायेगा , इस सम्बन्ध में बार बार आग्रह करने पर और आर्मी का कार्ड और पैन कार्ड भेजने पर जब व्यापारी ने जब Army Refund Recovery Account , Account No.919592794416 IFSC Code.PYTM0123456 में जब 1 रुपए डाला तो तुरंत ही 2 रुपए उसके अकाउंट में क्रेडिट हो गए, उसके बाद कॉल करने वाले ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि गार्बेज बैग के खरीदी का अमाउंट रु 21,240.00 उसके अकाउंट में डाले बदले में वो रु42,480 क्रेडिट कर देगा ,उसके झांसे आकर व्यापारी ने उसके दिए हुए खाते में रु 21,240.00 ट्रांसफर कर दिया, इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा की अमाउंट उसके खाते में नहीं आये है लिहाजा वो दुबारा रु 21,240.00 उसके खाते में डाले।
इस तरह कॉल करने वाले ने व्यापारी के खाते से रु42,480. 00 झांसा देकर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।
और बार बार 9992112361 और 9991349117 से कॉल करके और पैसे की डिमांड कर रहा था, इसकी पूरी जानकारी व्यापारी के बड़े भाई को होने पर उन्होंने अपने बैंक में संपर्क किया तब जा के उन्हें आभास हुआ की वो ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो चुके है और बैंक के अधिकारियो ने उन्हें पुलिस कंप्लेंट करने की सलाह दी।
तदुपरांत उन्होंने मैलारदेवपल्लि पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट पंजीकृत करवाया।
मैलारदेवपल्लि पुलिस ने एक्ट & सेक्शन 420 IPC ,66C,66D ITA Act-2008 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है।