उस्मानिआ हॉस्पिटल में स्किन बैंक का उद्घाटन किया गया
उस्मानिआ हॉस्पिटल में स्किन बैंक का उद्घाटन करते हुए तेलंगाना राज्य के गृह मंत्री श्री महमूद अली ने कहा कि यक़ीनन मरीजों के उपचार के मामले में उस्मानिआ हॉस्पिटल ना केवल हैदराबाद , तेलंगाना वरन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हॉस्पिटल है यहाँ तेलंगाना के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी उपचार हेतु आते हैं, अपने सम्बोधन श्री महमूद अली ने कहा यह स्किन बैंक जन मानस में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा और खासकर महिलाओ के लिए यह वरदान स्वरुप होगा जो गैस सिलेंडर या किसी दुर्घटना में जल जाती है, वो स्किन ट्रांसप्लांट के माध्यम पुनः स्वस्थ और सुखी हो सकती है इस अवसर पर उनके साथ TRS पार्टी के चीफ व्हिप श्री एम एस प्रभाकर राव और रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट और गवर्नर तथा हीथ्रो फार्मा के लोग भी मौजूद थे
रोटरी क्लब और हीथ्रो फार्मा के संयक्त सहयोग से इस स्किन बैंक की स्थापना उस्मानिया हॉस्पिटल के प्रांगण में हुई है।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री महमूद अली ने कहा कि सीएम साहब इस समय प्रमुख प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को दे रहे है और बहुत जल्द ही १० हज़ार करोड़ के स्वास्थ परियोजना पर मंजूरी देने वाले है और इसके अलावा पूरे स्टेट में कई हॉस्पिटल्स और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।